डा अशोक कुमार मिश्रा “क्षितिज” द्वारा रचित भोजपुरी गीत “दिल तोहरे प्यार मे”का सचिवालय में हुआ विमोचन

Uttarakhand

देहरादून-भोजपुरी गीत ( दिल तोहरे प्यार में ) का आज विमोचन किया गया, जिसे लिखा तथा गाया है डॉक्टर अशोक कुमार मिश्रा “क्षितिज” ने जो कि सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर सेवारत हैं । डॉ अशोक कुमार मिश्र अपने शासकीय कार्यों के अलावा गीत लोक संगीत मैं भी काफ़ी रुचि रखते हैं ।

आज डॉक्टर अशोक कुमार मिश्र “क्षितिज” का एक धमाका गीत दिल तोहरे प्यार में उत्तराखंड सचिवालय के उप सचिव , श्री राजेन्द सिंह बिष्ट जी के द्वारा लाँच किया गया है । इस गीत के संगीतकार, श्री विनोद चौहान जी एवं गीत की रिकार्डिंग श्री पवन सिंह गुसाँई के द्वारा केदार स्टूडियो, देहरादून में की गयी हैं ।
कलाकार — प्रशांत जी, काशवी चौहान , कैमरा और कैब वाला कोरियोग्राफ व डायरेक्शन शिव कुमार लिफ़्ट
उल्लेखनीय है कि साहित्य संस्कृति से उनका जुड़ाव बचपन से रहा है अब तक उनकी चार कविता संग्रह ( मैं चुप हूँ, उनसे कहना है, अंतहीन चुप्पी, पूछ कटी छिपकली ) प्रकाशित हो चुकी है।

डॉक्टर अशोक कुमार मिश्रा गंगा बचाओ अभियान के तहत एक वीडियो एलबम भी बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *