देहरादून- शुभ मंगल चारधाम (उत्तराखंड) सेवा समिति द्वारा चारधाम यात्रा के निर्विघ्न संचालित होने की कामना से गत वर्षों की भांति ही इस बार भी “संगीतमय सुन्दरकाण्ड” का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सतीश अग्रवाल जी ने सूर्यजागरण को बताया कि शुभ मंगल चारधाम सेवा समिति,देहरादून बीते कई वर्षों से चारधाम यात्रा के निर्विघ्न संचालित होने की कामना के साथ “संगीतमय सुन्दरकाण्ड” का आयोजन करती आ रही है।
इसी क्रम में इस वर्ष की चार धाम यात्रा निर्विघ्न संचालित हो, ऐसी कामना के साथ आगामी 30 अप्रैल दिन शनिवार को संगीतमय सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रातः 10 बजे से सुप्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के सत्संग भवन में होगा। इस आयोजन मे प्रस्तुति आचार्य पं. मनोज ढौंढियाल द्वारा की जाएगी। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री बी.डी.सिंह जी (सीईओ बद्री केदार मंदिर समिति) की उपस्थिति रहेंगे।

