गौरान्वित हुआ उत्तराखंड-राष्ट्रीय कवि संगम की प्रदेश महामंत्री “महिमा श्री” वित्त मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति में बनाई गई सदस्य

National Uttarakhand

देहरादून- राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड को अनेकों बार गौरान्वित करनेवाले कवि दम्पति श्रीकान्त श्री एवं महिमा श्री ने पुनः उत्तराखंडवासियो को गौरव की अनुभूति कराई है। यह अवसर पर महिमा श्री (संगीता शर्मा जी) को राष्ट्रीय स्तर पर हासिल हुई एक उपलब्धि के क्रम में प्राप्त हुआ है।

देहरादून की वरिष्ठ साहित्यकार एवम् प्रसिद्ध कवियत्री महिमा श्री (संगीता शर्मा) को वित्त मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में नामित किया गया है । इनका कार्यकाल 3 वर्ष के लिए रहेगा , “महिमा श्री” के नामित होने पर देहरादून के साहित्य जगत में अत्यन्त हर्ष का वातावरण है।

महिमा श्री जी दूरदर्शन आदि विभिन्न टीवी चैनल पर होने वाले कवि सम्मेलन में निरंतर काव्यपाठ कर रही है ।
देश भर के बड़े – बड़े कवि सम्मेलन में निरंतर काव्यपाठ के आपका जाना रहता है , उत्तराखण्ड से महिमा श्री प्रथम महिला है जिनका मनोनय वित्त मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में किया गया है ।महिमा श्री वर्तमान में राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखण्ड की महिला इकाई की प्रदेश महामंत्री है जो महिलाओं को निरंतर साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहा है ।

महिमा श्री के चयन होने पर राष्ट्रीय कवि संगम के क्षेत्रीय महामंत्री श्रीकांत श्री , अध्यक्ष अशोक गोयल। वरिष्ठ साहित्यकार अंबर खरबंदा, केडी शर्मा, पवन शर्मा, मणि अग्रवाल, शोभा पराशर आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की और केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *