देहरादून\घनसाली । टिहरी जिले में भिलंगना विकासखंड के विभिन्न गांवों में इन दिनों चोरी की घटनाएं घट रही हैं। बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं। चोरों द्वारा पलायन का दंश झेल रहे गांवों में खाली पड़े मकानों को निशाना बनाया जा रहा है। बंद पड़े घरों में ताले टूटने की घटनाओं से लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि घनसाली थाना पुलिस द्वारा शिकायत के बावजूद एफआईआर भी दर्ज नहीं की जा रही है।
द्वारी गांव में लगातार चोरी कि घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण ग्रामवासी परेशान हैं। चोरी की घटनाओं से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि चोरी करने वाला गिरोह में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय है। इस गिरोह में पांच लोग शामिल बताए जा रहे हैं। द्वारी गांव में पांच घरों में ताले तोड़े गए। बताया जा रहा है कि चोरों ने घरों का ताला तोड़कर पहले किचन में खाना बनाया, खाना खाने के बाद बर्तन और खाद्यान्न सामग्री उठा ले गए। घर में पांच जूठी थालियां पड़ी मिली। चोरों ने कपड़े व अन्य सामान निकालकर बिखेरा हुआ था।
ग्रामीणों का कहना है कि चोर घरों में अग्निकांड भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई घर में बुजुर्ग हैं उनको भी हानि पहुंचा सकते हैं। द्वारी के अलावा अन्य गांवों में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों द्वारा घर में खाना बनाकर सारा सामान फैला दिया जा रहा है और घर को गंदा कर दिया जा रहा है। इस चोर गिरोह द्वारा सुनसान गांव और उन घरों को निशाना बनाया जा रहा है जहां कि केवल बुजुर्ग या अकेली महिलाएं रहती हैं। सेमल्थ, चौंरा, नैलचामी, गौजियाणा, कांडा सहित अनेक जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बाहरी व्यक्ति अनेक कार्यों से गांव में आते हैं और वह रैकी भी करते हैं, रैकी करने के बाद वह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे सबसे बड़ा खतरा घर में रहने वाले बुजुर्ग एवं अकेली महिलाओं के सामने बना है। नैलचामी में तो इस गिरोह ने एक घर से काफी सामान, नगदी और गहने चोरी कर दिए। ग्रामीणों का कहना है कि घनसाली थाने की पुलिस शिकायत के बावजूद एफआईआर तक दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है, इससे लोगों में रोष व्याप्त है।

