कोरोना संकट का सामना करने हेतु गठित “देवदूत वानर सेना” के संरक्षक मंडल का शीघ्र होगा विस्तार -रत्नप्रभा सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, देवदूत वानर सेना

National Uttarakhand

रुद्रपुर/लखनऊ – देवदूत वानर सेना की राष्ट्रीय संगठन मंत्री रत्नप्रभा सिंह ने मीडिया को जारी एक वक्तव्य मे कहा कि कोरोना काल मे कोरोना संकट का सामना करने के लिए “देवदूत वानर सेना” का गठन किया गया था।

    शीघ्र ही वानर सेना के संरक्षक मंडल का विस्तार किया जा रहा है। शीघ्र ही गाजियाबाद के आरटीओ के.डी.बाबू सिंह इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

👉जैसा कि आप सब को विदित है कि हम लोगों ने कोरोना काल मे हँसी मज़ाक में उतने बड़े संकट का सामना करने के लिए वानर सेना बनाई थी, नाम मजाकिया भले था लेकिन हिम्मत और कार्य दांतो तले दबा लेने वाला था, लोग हंसते रहे जुड़ते रहे और देवदूतों ने लोगो की जान ही नही बचाई समाज मे यह विश्वास पैदा कर दिया कि अनजान कंधे आपके दुःख में आपके साथ है।

👉फिर हम लोगो ने नियमित रूप देने के लिए संस्था बनाई, उसमे भी लोंगो का भरपूर प्यार मिल रहा, लोग लगातार जुड़ रहे और जुड़ने की इच्छा भी ब्यक्त कर रहे हैं, हम लोगों के साथ ज्यादातर युवा लोग हैं और बड़े लोगों का आशीर्वाद और प्यार मिलता रहा है।

👉हम लोगों ने यह विचार किया है कि अब वानर सेना अपने कार्यों से समाज के हर तबके का विश्वास जीत ली है, चाहे छोटा आदमी हो या बड़ा आदमी, अमीर हो या गरीब सब देवदूतों के कार्यों का सम्मान और आदर करते हैं। इसलिए समाज के प्रभावशाली लोगों के पास अब जाने की जरूरत आ पड़ी है, हम लोगो ने अब तक अपनी मेहनत से यह सिद्ध कर दिया है कि समाज के लिए युवा वर्ग खड़ा मिलेगा अगर प्रभावशाली लोग दिशा दिखाने का काम करे तो।

👉शुरुआत में राजेश बहुगुणा सर, अनिल सर, के डी सिंह जी दिवाकर सर सब एक संरक्षक की तरह हम लोगो को दिशा देते रहे हैं, अब देवदूतो की सेना बड़ी हो गई है और जिम्मेदारी भी बहुत आने लगी है, लोंगो की अपेक्षाओं पे लगातार खरा उतरने के लिए समाज के प्रभावशाली लोगो को जोड़ना आवश्यक हो गया है।

👉उसी संरक्षक मंडल के विस्तार के लिए के डी सिंह आर टी ओ गाजियाबाद से अनुरोध किया गया और वो सहर्ष यह कहते हुए तैयार हो गए कि हम तो कार्यकर्ता थे कंहा संरक्षक मंडल जी जिम्मेदारी दे दी जा रही है।

👉आप सब से भी अनुरोध है कि अपने जनपद, प्रदेश, देश और विदेश में जो प्रभावशाली लोग हो जिनका मन मदद करने का हो, होता सभी का है बस उन तक कोई पहुचाने वाला नही होता और वो अपने काम से फुरसत नही पाते, तो उनको बताइये, उनसे अनुरोध करिये की आप आये हम लोगों की देवदूतों की सेना को आशीर्वाद देने, क्योंकि समाज के शक्तिशाली लोगों को जोड़ने के बाद ही कमजोर लोगों की मदद की जा सकती है।

👉अतः प्रत्येक देवदूतो से अनुरोध है कि वह समाज के ऐसे लोंगो से वानर सेना के बारे में बताये, उनको आमंत्रित करें, निवेदन करे कि मेरे साथ आइये आशीर्वाद देने, आप लोग बात करिये, फिर नम्बर दीजिये हम लोग बात करें। आइये शुरू करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *