काशीपुर में एक व्यक्ति ने दो लोगों पर जमीन बेचने के नाम पर उससे नौ लाख 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया

Uttarakhand

काशीपुर में एक व्यक्ति ने दो लोगों पर जमीन बेचने के नाम पर उससे नौ लाख 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पशुपति विहार, जसपुर खुर्द निवासी संदीप कुमार ने आईटीआई थाने में दी तहरीर में बताया कि मोहल्ला गंज, महुआखेड़ागंज निवासी प्रीतम उर्फ पप्पू और उसके दोस्त राकेश कुमार ने उसे ग्राम कनकपुर में छीना पैलेस के सामने 21500 वर्ग फुट जमीन दिखाई थी। प्रीतम ने जमीन उसकी बहन हिना अरोरा निवासी मोहल्ला बांसफोड़ान की होना बताया था। कहा था कि हिना की बेटी कविता पढ़ाई के लिए कनाडा जा रही है। इस वजह से उसकी बहन सस्ते में जमीन बेच रही है। उसका अपनी बहन हिना से जमीन का एग्रीमेंट हुआ है और वह दिल्ली से आकर रजिस्ट्री करा देगी। प्रीतम ने मोबाइल से किसी महिला को हिना बताकर उसकी बात कराई थी।उसने विश्वास कर जमीन का सौदा 14 लाख रुपये में तय कर दिया। एक जनवरी 2024 को 40 हजार रुपये का बयाना दे दिया। 11 जनवरी को एक लाख रुपये नकद राकेश कुमार और आठ लाख रुपये कविता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। शेष रकम का भुगतान लोन से कराने की बात हुई थी। आठ जुलाई 2025 को इन लोगों ने नोटरी राजीनामा बनवाया था और 47-47 हजार के दो चेक लगवाए थे। उसकी जानकारी में आया कि इन लोगों ने गैंग बनाकर उसकी रकम हड़प कर ली। पता चला कि कविता हिना की बेटी नहीं है बल्कि प्रीतम के बेटे की पत्नी है। आरोप लगाया कि इन लोगों ने हमसाज होकर उसके नौ लाख 40 हजार रुपये हड़प लिए। बताया कि चेक प्रीतम ने न्यायालय में लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी प्रीतम व कविता के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *