कांग्रेस ने नीलांशु चतुर्वेदी को बनाया कानपुर व बुन्देलखण्ड क्षेत्र का प्रभारी/राजीव नारायण मिश्रा, अरविंद सेंगर, शैलेन्द्र व्यास सहित जिले के कांग्रेसजनो ने मिठाई बांटी

National

लखनऊ/उरई -उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश प्रभारियों के क्षेत्र बदल दिए हैं बुन्देलखण्ड एवं कानपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी नीलांशु चतुर्वेदी को सौंपी गई है।
पूर्व जिला अध्यक्ष जनपद जालौन राजीव नारायण मिश्रा एवं वरिष्ट कांग्रेस नेता अरविंद सैंगर ने कहा कि की कुछ समय पहले ही नीलांशु चतुर्वेदी जी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया था और अब उनको बुन्देलखण्ड एवं कानपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है,। हम सभी को पूर्णता उम्मीद है कि नीलांशु चतुर्वेदी जी अपने दायुत्व को पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से निभाएंगे।

अरविंद दुवे करमेर, दृगपाल सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास, लालू शेख (उपाध्यक्ष), मजहर खान, अखिलेश व्यास कोटरा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष डकोर, चन्द्रशेखर वर्मा ने कहा कि श्री चतुर्वेदी जी को कांग्रेस ने प्रभारी बनाकर कांग्रेसियों में नई स्फूर्ति प्रदान की है और आने वाले लोकसभा चुनाव में बुन्देलखण्ड में इसका भी देखने को मिलेगा। राहुल राय प्रजापत प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ट, के•के•गहोई, संजीव तिवारी सीटू, अभिषेक पाठक, राजेश बुधौलिया, गुलाब खान ने कहा की कांग्रेस नेतृत्व का निर्णय बहुत ही सराहनीय रहा है।

भगवान सिंह फौजी, सन्तोष सिंह चौहान चुर्खी, अनिल पटेरिया, विष्णु चतुर्वेदी, वीरेंद्र ठाकुर कोटरा, विष्णु चतुर्वेदी, बशारत हासमी, हरिशरण वर्मा, पीयूष स्वामी कोटरा, हरिशरण वर्मा, जीतू सोनकिया कोटरा, श्रीमती केशकली कुशवाहा, कोमल वर्मा (मिश्रा), मंजुलता एडवोकेट, सन्नो मंसूरी, मोहित शर्मा, कर्ण श्रीवास, प्रवेश अहिरवार, ओमनारायण शर्मा, अजय कुमार बरार, राघवेंद्र तिवारी, राहुल दुबे बिनौरा, समीर पठान कोटरा, बृजेश शांडिल, शेरसिंह दोहरे आदि कांग्रेसियों ने कांग्रेस नेतृत्व के निर्णय का स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *