एस एस कोठियाल सर्वसम्मति से बने अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद् के देहरादून चैप्टर अध्यक्ष/ आदेश शुक्ला सचिव, अशोक शर्मा कोषाध्यक्ष बने

National Uttarakhand

देहरादून- अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद की वार्षिक कार्यकारिणी सभी की बसन्त विहार क्लब देहरादून में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता राजीव बैरी – प्रदेश अध्यक्ष ने की। जिसमें एस एस कोठियाल को सर्वसम्मति से देहरादून चैप्टर बनाए गए।

बैठक के दौरान विगत दो वर्षों की प्रगति यात्रा से सचिव आदेश शुक्ला ने अवगत करवाया। कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा ने वित्तीय स्थिति की जानकारी प्रदान की। देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी राजीव बैरी ने उपस्थित सदस्यों से नाम प्रस्तुत करने का अनुरोध किया। जिस पर श्रीमती मधु बैरी ने एस एस कोठियाल के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका योगेश अग्रवाल सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।

विरोध में कोई अन्य नाम नहीं आने पर निर्वाचन अधिकारी राजीव बैरी ने एस एस कोठियाल के निर्वाचित होने की घोषणा की। तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एस एस कोठियाल से अपनी नई टीम बनाने का आग्रह किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कोठियाल द्वारा अपनी नई टीम में अशोक विंडलास, बोली डबराल को उपाध्यक्ष,आदेश शुक्ला को सचिव,अजीत तोमर को संयुक्त सचिव,अशोक शर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा की। वार्षिक साधारण सभा को दयानंद चंदौला, चंद्रगुप्त विक्रम,मधु बैरी आदि ने भी संबोधित किया।

बैठक में प्रदेश के तथा देहरादून चैप्टर के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद चंदौला ने सभी का आभार ज्ञापित किया। उपरोक्त जानकारी योगेश अग्रवाल पी आर ने प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *