उत्तराखंड मे समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा मे पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उठाया बडा फैसला
*धामी कैबिनेट ने समिति द्वारा लिए गए निर्णयों पर लगाई मुहर
*धामी कैबिनेट ने उन्नीस प्रस्तावों पर लगाई मुहर
देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड मे समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा मे बडा फैसला लिया है। आज पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता मे सम्पन्न कैबिनेट ने इस संदर्भ मे गठित समिति द्वारा लिए गए निर्णयों पर अपनी मुहर लगा दी है।
आज सम्पन्न कैबिनेट बैठक मे कुल 19 प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। महत्वपूर्ण निर्णयों के अनुसार राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को राज्य के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों को मानचित्र स्वीकृत करने हेतु अधिकृत किया है।
अन्त्योदय व बीपीएल कार्ड धारकों को मात्र 8 रुपए की दर से एक किलो आयोडाइज्ड नमक देने का निर्णय किया गया है।