उत्तराखंड मे निवेश जुटाने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का “नई दिल्ली रोडशो” कल चार अक्टूबर बुधवार को/ होटल ताज पैलेस मे होगा आयोजन

National Uttarakhand

*उतराखन्ड मे दिसम्बर में प्रस्तावित “ग्लोबल इन्वेस्टर समिट” की एतिहासिक सफलता के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भागीरथी प्रयास जारी

*आटोमोबाइल,अक्षय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी,औषधि, इलैक्ट्रानिक्स,शिक्षा,जैव प्रौद्योगिकी, पयर्टन, फिल्म शूटिंग, खाद्य प्रसंस्करण, हर्बल एवं एरोमैटिक्स, नेचुरल फाइबर, कृषि एवं कृषि सम्बद्ध क्षेत्र,आयुष एवं वेलनेस जैसे सैक्टरों मे निवेश पर रहेगा फोकस

देहरादून-‘उत्तराखन्ड मे असीम संभावनाओं का अनावरण’ “आपकी समृद्धि का प्रवेश द्वार” स्लोगन के साथ “DESTINATION UTTARAKHAND” ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत उतराखन्ड सरकार द्वारा “NEW DELHI ROADSHOW” (नई दिल्ली रोडशो) का आयोजन किया जा रहा है जो चार अक्टूबर बुधवार को प्रातः10 बजे से ताज पैलेस होटल मे होगा।

उत्तराखन्ड मे दिसम्बर मे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना है,जिसे सफल बनाने की दिशा मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भागीरथी प्रयास जारी है। प्रदेश मे ढाई लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्य के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं।
समिट की सफलता हेतु मुख्यमंत्री द्वारा ब्रिटेन का सितम्बर मे तीन दिवसीय दौरा किया जा चुका है,जिसमे मुख्यमंत्री को साढ़े बारह हजार करोड़ के निवेश के एमओयू करने मे सफलता मिल चुकी है।
नई दिल्ली मे ताज पैलेस होटल मे आयोजित होने वाले “रोडशो” के दौरान आटोमोबाइल, सूचना प्रौद्योगिकी,अक्षय ऊर्जा, औषधि, इलैक्ट्रानिक्स,आयुष एवं वेलनेस,खाद्य प्रसंस्करण, कृषि एवं कृषि सम्बद्ध क्षेत्र,शिक्षा,जैव प्रौद्योगिकी, पयर्टन, फिल्म शूटिग, हार्टिकल्चर एवं फ्लोरीकल्चर, नेचुरल फाइबर, हर्बल एवं एरोमैटिक्स जैसे प्रमुख सैक्टरों मे अधिकाधिक निवेश जुटाने पर फोकस किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *