आईसीएसई एक्जाम मे ट्यूटर या कोचिंग की सहायता के बगैर समरवैली के छात्र दिव्यांसु गिरी ने हासिल किए 98 फीसदी अंक

National Uttarakhand

देहरादून-आईसीएसई परीक्षा में समर वैली स्कूल के छात्र दिव्यांशु गिरी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । दिव्यांशु ने कंप्यूटर साइंस में 100, गणित में 99 तथा साइंस में 99 के साथ कुल 490 अंक प्राप्त किए । उन्होंने यह उपलब्धि बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग के नियमित स्वयं अध्ययन कर हासिल की । छात्र दिव्यांशु के बेहतर परिणाम से उनके परिवार में खुशी की लहर है आस-पड़ोस और रिश्तेदारों ने छात्र दिव्यांसु के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी है ।

दिव्यांशु के स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि दिव्यांशु एक होनहार छात्र हैं जो पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया है इस प्रकार के छात्रों से स्कूल का सम्मान बढ़ता है और विद्यालय परिवार छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करता है

दिव्यांशु गिरी ने इस सफलता के पीछे का श्रेय अपने माता पिता को दिया है बता दें कि छात्र अंशुल के पिता शशिकांत गिरी देहरादून में अर्थ एवं संख्या अधिकारी है। और उनकी माता वंदना गिरी सामाजिक कार्यकर्ता एवं हाउसवाइफ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *