देहरादून- उत्तराखंड के वरिष्ठ समाजसेवी योगेश अग्रवाल द्वारा प्रदत्त जानकारी मे बताया गया है कि डॉ बसन्त कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ने मृत्यु उपरांत देहदान का निर्णय लिया गया था। जिस क्रम में आगामी 20 दिसंबर को उनका पार्थिव शरीर दून मेडिकल कॉलेज को सौपा जाएगा।
डा बसन्त कुमार का निधन गत दिनों हो गया था। वैज्ञानिक डा उनकी बड़ी बेटी फ़िनलैंड में रहती है जो शीघ्र नही पहुंच सकती थी। अतः उनकी देह कोरोनोशन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दी गई थी। उनके छोटे भाई के देहरादून पहुँचने के पश्चात आदरणीय भाभी जी ने बताया कि डॉ बसन्त कुमार जी इच्छा अपना देह मेडिकल छात्रों की स्टडी के लिये दान देने की थी और वे भी उनकी ये इच्छा पूर्ण करना चाहती है। अतः दून मेडिकल कॉलेज के डॉ श्री महेन्द्र पन्त जी सम्पर्क किया गया तथा डॉ राजेश मौर्या जी ने घर आकर मृत्यु उपरान्त will फॉर्म एवँ शपथ पत्र का प्रारूप घर आकर दे दिया।
श्री बसन्त कुमार जी की देह कोरोनोशन हॉस्पिटल की मोर्चरी से दून मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में ले जायी जायेगी। मंगलवार 20 दिसम्बर 2022 को उनकी बेटी के पहुंचने के पश्चात देहदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात देह मेडिकल कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई हेतु दान दे दिया जायेगा। दधिचि देहदान सीमिति के कार्यकरिणी सदस्य एवँ दधिची सेवा परिवार डॉ बसन्त कुमार के संकल्प को उनके परिवार द्वारा पूर्ण कराने हेतु शत शत नमन करता है एवँ डॉ बसन्त कुमार के मानवता के लिये अमूल्य दान के लिये नत मस्तक हो कर प्रणाम करता है। विश्वास है कि उनका अमूल्य दान समाज के लिये एक प्ररेणा बनेगा

