(वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी द्वारा)
रामपुरा, जालौन । भारतीय जनता पार्टी मंडल रामपुरा की बैठक संपन्न हुई जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति एट थाना पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यहार पर आक्रोश ब्यक्त कर घोर निंदा की गई।
भाजपा रामपुरा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया के आह्वान पर भाजपा की रामपुरा में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष गुरु प्रसाद शर्मा एवं भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष कार्तिक त्रिपाठी, आदित्य मिश्रा सोशल मीडिया प्रभारी के प्रति एट थाना एसएचओ द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की घोर निंदा कर एसएचओ शशि भूषण सिंह को निलंबित करने व प्राप्त अधिकारों का दुरुपयोग करने के लिए अभियोग पंजीकृत कराने की मांग की गई ।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया , अरुण गुप्ता उपाध्यक्ष,संतोष प्रजापति उपाध्यक्ष, विजय द्विवेदी महामंत्री , शिव कुमार सिंह गौर महामंत्री , अरविंद सिंह भदौरिया मंत्री, कमलेश पाठक वरिष्ठ भाजपा नेता ,अंकुर मिश्रा शक्ति केंद्र संयोजक, दिनेश मिश्रा शक्ति केंद्र संयोजक ,राजेंद्र सोनी बॉबी शक्ति केंद्र संयोजक , सुबोध सिंह राजावत, राघवेंद्र उपाध्याय प्रखंड अध्यक्ष आरएसएस,अंकुर सिंह राठौड़ जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ, जितेंद्र त्रिपाठी पचोखरा सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।