नई दिल्ली । एकता कपूर इन दिनों अपने आगामी रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। उनके इस रिएलिटी शो की मेजबानी बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनोट कर रही हैं। अपने इस रिएलिटी शो के जरिए एकता कपूर दर्शकों के लिए कुछ अनोखा और अलग करने की कोशिश में लगी हुई हैं। इस शो के प्रमोशन्स में भी एकता कपूर कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। कंगना रनोट इस शो के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। अपने इस शो के रिलीज से पहले एकता कपूर कंगना रनोट के साथ गुरद्वारे बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचीं।
बंगला साहिब के दर्शन के लिए पहुंचीं कंगना और एकता
निर्माता एकता कपूर के इस शो का ग्रैंड प्रीमियर 27 फरवरी 2022 से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रहा है, लेकिन उससे पहले हमेशा की तरह एकता कपूर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचीं। एकता कपूर ‘लॉक-अप’ की होस्ट और एक्ट्रेस कंगना रनोट के साथ दिल्ली पहुंचीं और वहां पहुंचकर उन्होंने गुरुद्वारा बंगला साहिब का दौरा किया है और वहां पहुंचकर दोनों ने शो की सफलता के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया। बंगला साहिब के दर्शन के लिए पहुंचीं एकता कपूर और कंगना रनोट की कई तस्वीरें सामने आई हैं।
27 फरवरी से ऑन-एयर होगा शो
एकता कपूर का मोस्ट अवेटेड रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ 27 फरवरी को रिलीज हो रहा है। हालांकि इस शो का ट्रेलर दर्शको के सामने आ गया है। इस ट्रेलर में कंगना रनोट का फियरलेस अंदाज फैंस को देखने को मिल रहा है। इस शो का जबसे फर्स्टलुक सामने आया है तबसे ही लगातार कंगना का सोशल मीडिया पर एक फियरलेस अंदाज देखने को मिल रहा है। हालांकि इस शो में कौन-कौन नजर आएगा इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन ‘लॉक अप’ के ट्रेलर को देखने के बाद ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि शान-शौकत से जीने वाले टीवी सितारों पर अब कंगना रनोट राज करने वाली हैं। यह शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा।
कंगना रनोट का अंदाज आया फैंस को पसंद
एकता कपूर के रिएलिटी शो की होस्ट बनी कंगना रनोट का ये फियरलेस अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कंगना रनोट के साथ लॉक अप शो लेकर आना एकदम सही निर्णय है’।दूसरे यूजर ने लिखा, ‘करिश्मा के बाद अगली सुपरस्टार कंगना रनोट ही हैं’। कंगना का फायरसी अंदाज उनके चाहने वालों को खूब भा रहा है। खास बात ये है कि इस शो को 24×7 अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा जहां दर्शक प्रतियोगियों के साथ सीधे बातचीत कर सकेंगे।