देहरादून -उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सूझबूझ व सार्थक प्रयास की बदौलत विगत दिनों देहरादून मे युवाओं के आंदोलन व लाठीचार्ज से उपजी विषम परिस्थिति का पटाक्षेप हो गया है।
आज मुख्यमंत्री महोदय व बेरोज़गार संगठन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ वार्ता हुई। वार्ता सकारात्मक रही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार निष्पक्ष,नक़ल विहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिये प्रतिबद्ध है।देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून उत्तराखण्ड राज्य में लागू हो गया है।

12 फरबरी को होने वाली पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा को शांति पूर्ण,निष्पक्ष और नकल विहीन कराने के लिये समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिये नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
मुख्यमंत्री जी ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है।