(योगेश अग्रवाल जी द्वारा)
देहरादून-अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिम उत्तराखंड द्वारा हिन्दु नववर्ष प्रतिपदा के शुभा – गमन पर उत्तराखंड सरकार में देहरादून जनपद के मंत्रीगणों तथा विधायकों का सम्मान और होली मिलन समारोह संपन्न हुआ।
इस समारोह के अतिथिगणों में समाजसेवी श्री प्रवीण बंसल, श्री गंगा बिशन, श्री चंद्रगुप्त विक्रम,श्रीमती लक्ष्मी पुरुषोत्तम अग्रवाल, श्री नीरज मित्तल, श्री हरीश मित्तल, संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रोशन लाल अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल की उपस्थिति में उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशीजी,श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी,नगर महापौर श्री सुनील उनियाल गामा तथा विधायकों में श्री खजान दास व श्रीमती सविता कपूर जी का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया।
समारोह में दोनों मंत्रियों, विधायकों तथा मेयर श्री सुनील उनियाल गामा तथा अन्य सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से समूचे आयोजन की सफलता की सराहना की। समारोह का संचालन श्री सचिन गुप्ता-प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (युवा) ने किया।
समारोह में आगरा, लखनऊ, मोदी नगर, सहारनपुर, कोटद्वार, पुरोला, नौगांव उत्तराकाशी, ऋषिकेश, मसूरी, डोईवाला, विकास नगर आदि अनेक क्षेत्रों से पधारे नागरिकों से नगर निगम प्रेक्षागृह खचाखच भरा था। देवभूमि उत्तराखंड के किशोर दा श्री पीयूष निगम के राष्ट्रीय और धार्मिक गीतों ने समां बांध दिया। देहरादून की नाट्य गुरु श्रीमती बीना अग्रवाल के निर्देशन में गणेश वंदना,रौद्र रूप नृत्य आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया।
समारोह में पधारे सभी मंत्रियों, नगर महापौर, सभी विधायकों, अतिथियों में प्रवीण बंसल जी,श्री गंगा बिशन जी, इं. गोपाल कृष्ण मित्तल जी श्री चंद्रगुप्त विक्रम जी,श्री नीरज मित्तल, श्री पी के अग्रवाल,श्री मुन्नूलाल अग्रवाल तथा पत्रकार बंधुओं ने संपूर्ण समारोह की भूरि भूरि सराहना / प्रशंसा कर सफलता का श्रेय संस्था को दिया, जबकि इस समूची सफलता के वास्तविक हकदार आप है, जिनके सहयोग एवं प्रयासों से ही समारोह ने सफलता की संज्ञा प्राप्त की।
समारोह में डॉ संजय अग्रवाल, श्री पीयुष निगम, श्री हरीश मित्तल,श्री मोती दीवान, श्री सचिन गुप्ता,श्री बालेश गुप्ता,श्री डी०के०गुप्ता,श्री पंकज गुप्ता, श्रीमती लक्ष्मी पुरुषोत्तम अग्रवाल,डॉ०सुनील अग्रवाल (दंत चिकित्सा विशेषज्ञ), श्री दिनेश सी गोयल, श्रीमती ऋतु गोयल, श्री राजकुमार गोयल, डा०मुकेश गोयल, श्री नरेन्द्र गोयल,श्री महेश गुप्ता,श्री संजीव अग्रवाल, श्री अंकुर जैन, डा०ताराचंद गुप्ता, श्रीमती सविता अग्रवाल, श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता, श्रीमती संगीता खंडेलवाल, श्रीमती निशा अग्रवाल,श्री अनुराग अग्रवाल, श्री सत्य प्रकाश गोयल, श्रीमती निर्मल दीवान, श्रीमती उमा गुप्ता,श्री देशबंधु गोयल, श्रीमती सुमन जैन, श्री अजय गोयल,श्री कमल अग्रवाल आदि सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भरपूर सहयोग प्रदान कर समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। समारोह में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रोशन लाल अग्रवाल जी का विशेष मार्गदर्शन एवं अविस्मरणीय बौद्धिक ने सभी को प्रभावित किया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिम उत्तराखंड की ओर से सभी स्वजनों द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन, सहयोग एवं स्नेह के लिए आपका हृदय की गहराइयों से आभार ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

