उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस दौरान 19 बड़े और अहम फैसलों पर मुहर लगी है. कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता (UCC) अध्यादेश 2025 में संशोधन को मंजूरी दी है. इसके अलावा चीनी मिलो को अब बैंक से ऋण मिलेगा. वहीं, कैबिनेट बैठक में गन्ने के समर्थन मूल्य (MSP) पर भी मुहर लगाई है. वीडियो में देखिए मंत्रिमंडल की बैठक में और किन फैसलों पर मुहर लगी.

