‘केजीएफ चैप्टर 2’ के साथ क्लैश होगी ‘जर्सी’, क्या शाहिद कपूर दे पाएंगे रॉकी को टक्कर

Entertainment

नई दिल्ली । शाहिद कपूर की मच अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी की रिलीज डेट का एलान हो चुका है। ये फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के साथ क्लैश होगी। जोकि एक बड़े बजट की बड़ी फिल्म है। वहीं केजीएफ 2 को लेकर फैंस काफी उत्साहित भी हैं और लंबे वक्त से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब जर्सी की रिलीज डेट की घोषणा के बाद दोनों फिल्म तुलना को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। लेकिन जर्सी प्रोड्यूसर का कहाना है कि फिल्मों का कोई कंपटीशन नहीं होता।बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा, जर्सी और केजीएफ चैप्टर 2 दोनों फिल्मों के बीच कोई कंपटीशन नहीं है और ना ही ऐसा है कि हम केजीएफ 2 के साथ कंपटीशन करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी फिल्म निर्माता इस बात का दावा नहीं कर सकता कि वो बड़ा प्रोड्यूसर है और उनकी फिल्म बड़ी है।

फिल्मों की कहानी

गौतम तिन्ननुरी के निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर दो अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी एक असफल क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद के साथ अपने 3 दशक के बाद क्रिकेट में वापसी करने का फैसला लेता है। वहीं, केजीएफ चैप्टर 2 में कोलर गोल्ड फील्ड की कहानी को दिखाया गया है। जिसमें काफी बड़े सम्राज्य पर अपना अधिपत्य कायम करने के लिए धमाकेदार एक्शन नजर आएगा।साउथ की फिल्म लगातार बना रही हैं बढ़त

आपको बता दें, बाहुबली के बाद से साउथ की फिल्में हिंदी सिनेमा पर अपनी लगातार बढ़त बनाती जा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा द राइज पार्ट वन को भी हिंदी सिनेमाप्रेमियां का खूब प्यार मिला है। इसके बाद अब जर्सी और केजीएफ चैप्टर 2 के क्लैश को देखना काफी दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *