*पत्रकारों के हित में उपजा ने हमेशा सर्वसम्मति से लिए है निर्णय- दीपक अग्निहोत्री
*लोकतांत्रिक तरीके से उपजा का सदैव होता रहा है चुनाव- अनिल शर्मा
*पत्रकारों की एक मत राय से निर्विरोध निर्वाचित हुए उपजा जिलाध्यक्ष- अयोध्या प्रसाद कुमुद
उरई (जालौन)। यू0पी0 जर्नलिस्ट एसोसियेशन (उपजा) जनपद जालौन का चुनाव यहां राठ रोड स्थित मंडपम सभागार में निवाचन अधिकारी अयोध्या प्रसाद गुप्त की देखरेख में कराया गया जिसमें उपजा जनपद जालौन का जिलाध्यक्ष सर्वसम्मति से (आज) हिन्दी दैनिक के ब्यूरो चीफ अरविन्द द्विवेदी को पुन: निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि उ0प्र0 जर्नलिस्ट एसोसियेशन (उपजा) सबसे पुराना संगठन है जो पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करता आ रहा है। वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार जादौन एवं ब्यूरो चीफ अचल शर्मा ने कहा कि बहुत दिन बाद हम सभी पत्रकारों को एक साथ बैठने का मौका मिला है। उपजा की बैठकें होती रहनी चाहिए हमारा प्रयास हो कि हम ऐसे व्यक्ति को चुने जो पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करे। वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा ने कहा कि किसी भी संगठन का चुनाव सर्वसम्मति से हो तो उसमें विरोधाभास नहीं रहता, यह अच्छी बात है कि उपजा के सभी सदस्यों का आपसी तालमेल अच्छा है। उन्होने कहा कि उपजा पत्रकारों का बड़ा संगठन है जो हमेशा पत्रकारों की लड़ाई लड़ता रहता है। पत्रकार रामआसरे त्रिवेदी, सुधीर पाठक, कमलकांत दुबे, मनोज जाटव, बृजमोहन निरंजन, राकेश बाथम, सुरेन्द्र राजावत, गणेश प्रसाद बुधौलिया, वीरेन्द्र सिंह, लवकुश त्रिपाठी, अजय मिश्रा, कुलदीप गोस्वामी, रविकांत चमारी, पवन अग्रवाल, ओमप्रकाश राठौर, राहुल दुबे, भरत दुबे, मदन दुहौलिया, गजेन्द्र चौहान आदि ने संयुक्त रुप से पत्रकारों की एकता पर बल देते हुए कहा कि कोई पत्रकार एक दूसरे के प्रति टीका टिप्पणी न करे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीपक अग्रिहोत्री ने चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ करने की बात कही। इस पर उपजा जिलाध्यक्ष के लिए (आज) हिन्दी दैनिक ब्यूरो चीफ अरविन्द द्विवेदी का ही प्रस्ताव रखा गया,जिसका समूचे सदन ने हाथ उठाकर समर्थन किया और सर्वसम्मति से अरविन्द द्विवेदी को उपजा जिलाध्यक्ष चुनाव अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उपस्थित पत्रकारो ने नवनिर्वाचित उपजा जिलाध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी का फूल मालाओ से स्वागत किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी ने कहा कि वे पत्रकारों के हर संघर्ष में साथ रहेंगे। यदि कोई पत्रकार है और यदि उसका उत्पीड़न किया जा रहा है जो उसका उपजा साथ देगी उन्होने सदन में उपस्थित सभी पत्रकारों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करने की बात कही।
वरिष्ठ पत्रकार दीपक अग्रिहोत्री ने कहा कि उपजा के वरिष्ठ साथियों की सहमति से जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जायेगी उन्ही उपजा साथियों को सहमति के आधार पर संघर्ष करने के लिए नियुक्ति किया जायेगा। इससे पूर्व सीनियर उपजा साथियों की एक कमेटी सदस्यो की स्क्रीनिंग करेगी और स्क्रीनिंग के बाद ही उपजा सदस्यता सूची को फाइनल किया जायेगा और तभी कार्यकारिणी गठित होगी। निर्वाचन के दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिलाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने नवनिर्वाचित उपजा जिलाध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी को बधाई देते हुए कहा कि उपजा के साथ श्रमजीवी जनपद जालौन का पहले से कन्धा से कन्धा मिलाकर पत्रकारों के हित में सदैव सहयोग करता रहेगा और आगामी भविष्य में इसी तरह का योगदान रहेगा।
इस अवसर पर जगत यादव, ओमप्रकाश राठौर, कुलदीप गोस्वामी, ओमप्रकाश तिवारी, सौरभ अग्रिहोत्री, अब्दुल अजीज चिश्ती, पवन तोमर, राजेन्द्र तोमर, अलीम अहमद, अरुण दुबे कोंच, रामकेश साहू, बालमुकुन्द बावई, सन्नाम सिंह, सोमेन्द्र कुमार, मुशीर अहमद, बीरेन्द्र द्विवेदी, मुकेश मिश्रा, सुधीर राना, गुलाब पाल, अमित दुबे, अकील अहमद, सजीव कुशवाहा, मुनब्बर अली, अर्जुन कुमार, विवेक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, भोला पाठक, विपिन श्रीवास्तव, वृजेश तिवारी, बिहारी लाल एट, रामस्वरुप मिश्रा, उमाकांत सैदनगर, शशिशेखर दुबे, आदेश कुमार श्रीवास्तव, अशरफ अली, सुशील पाण्डेय, इबादत अली सानू, विनय कुमार, धीर सिंह, तपेश्वरी सिंह, रवीन्द्र दीक्षित, सुखलाल, अमित सोनी, विजय गुप्ता, हनुमानचरन सिंह हेमंत दाऊ, चंद्रप्रकाश दुबे, धनजंय त्रिवेदी, रामकुमार स्वर्णकार, पर्वत सिंह कुशवाहा, शंकर शुक्ला, भरत अवस्थी, रामबाबू, दीपक गुप्ता, विपिन झा, विवेक मिश्रा, दिनेश कुमार, गोविन्द सिंह दाऊ, ज्ञानेन्द्र सेठ, सुभाषचंद्र यादव, नरेन्द्र कुमार, मानवेन्द्र यादव, राहुल राठौर, प्रसन्न वेंकट आदि पत्रकार मौजूद रहे।