Friday, October 03, 2025

उत्‍तराखंड के टोल प्लाजा पर टैक्स की दरें कम, इतना सस्ता हुआ सफर; मासिक पास की कीमत भी कम

Uttarakhand

डोईवाला। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की ओर से सभी टोल टैक्स की दरों में एक अक्टूबर से थोड़ी राहत दी गई है। इसके चलते लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भी टोल शुल्क में कमी आई है। जिसके चलते इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को पूर्व की भांति कम टोल टैक्स चुकाना होगा। जिससे उनका सफर आसान होगा।

एक अप्रैल से प्रतिवर्ष एनएचएआइ की ओर से टोल शुल्क में वृद्धि की जाती है, जो इस बार भी की गई थी। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से एक बार दोबारा शुल्क बदलाव के चलते एक अक्टूबर से टोल प्लाजा के शुल्क में फिर से बदलाव देखने को मिला है। जिसका लाभ सीधे तौर पर वाहन चालकों को होगा।

लच्छीवाला टोल प्लाजा के मैनेजर ईश्वर पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्देश के बाद एक अक्टूबर से टोल प्लाजा की दरों में कमी की गई है जो टोल प्लाजा पर लागू भी कर दी गई है और नई दरो के अनुसार ही टोल टैक्स वसूला जा रहा है। जो वर्तमान टोल टैक्स की दरों से कम है। यह शुल्क की कमी प्रतिदिन लगने वाले टोल टैक्स के साथ ही मासिक पास में भी की गई है। जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा।

नई दरों के अनुसार यह देना होगा टोल टैक्स

  • वाहन- पहले, अब
  • कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन – 110, 105
  • हल्का वाणिज्यिक वाहन, हल्का मालवाहक वाहन या मिनी बस-  175, 170
  • बस या ट्रक- 365, 355
  • तीन एक्सल वाणिज्यिक वाहन- 395, 385
  • एचसीएम या ईएमई या एमएवी (चार से छह पहिया वाहन)- 570, 555
  • -बड़े आकार के वाहन (सात या अधिक एक्सल)-  695, 675
  • 20 किलोमीटर तक मासिक पास शुल्क-  350, 340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *